scorecardresearch
 
Advertisement

राम मंदिर विवादों पर हेमा मालिनी का बेबाक जवाब, व‍िपक्ष पर किया तीखा वार

राम मंदिर विवादों पर हेमा मालिनी का बेबाक जवाब, व‍िपक्ष पर किया तीखा वार

मथुरा से बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी भी अयोध्या में हैं. उन्होंने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हो रही तैयारियों और इस बीच चल रही राजनीति को लेकर आजतक से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 500 सालों से जिसका इंतजार था वो पूरा हो रहा है. देखें वीडियो.

BJP MP from Mathura and Bollywood actress Hema Malini is in Ayodhya. She talked to Aaj Tak about the preparations for the consecration of the Ayodhya Ram temple and the politics going on in the meantime. During this, she said that what was awaited for 500 years is being fulfilled. Watch video.

Advertisement
Advertisement