राम मंदिर के नाम पर शुरू हुई राजनीति दक्षिण भारत तक भी चालू है. कर्नाटक में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सीधी बयानबाजी तो नहीं हो रही है लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के बीच धार्मिक मुद्दों को लेकर बयानों का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक तरफ कांग्रेस की ओर से सीएम सिद्धारमैया को भगवान बताने के बयान पर विवाद है तो दूसरी ओर बीजेपी नेता ईश्वरप्पा की धमकी वाले बयानों पर राजनीति गरम है.
The politics have been intensified as time for Ram mandir's inauguration has come to near. Karnataka Minister KS Eshwarappa has made a blackmailing remark over Ram Mandir inauguration. Watch this video.