scorecardresearch
 
Advertisement

कन्हैया मित्तल को मिला अयोध्या का न्योता, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में गाएंगे भजन

कन्हैया मित्तल को मिला अयोध्या का न्योता, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में गाएंगे भजन

भव्य सज गई है अयोध्या की राम नगरी. 22 जनवरी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कई लोगों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता भी मिला है. उन्हीं में से एक हैं कन्हैया मित्तल जो कि भजन गायक हैं. कन्हैया मित्तल ने कहा है कि वे एक भजन सनातन धर्म को एकता के साथ भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए भी गाएंगे. यह भजन दो-तीन दिनों में रिलीज़ हो जाएगा. देखएं आजतक के साथ खास बातचीत.

Religious sermon singer Kanhaiya Mittal has been invited to Ayodhya to be part of Ram Mandir inaugural ceremony. He will sing Bhajan in Ram Mandir inaugural ceremony. Watch an exclusive conversation with Aajtak.

Advertisement
Advertisement