NCP नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर के मामले के आरोपी धर्मराज की मां ने बताया कि हमको नहीं पता, फोन भी नहीं करता था. सुबह पुलिस आई तब पता चला. मुझे बताया कि हमारा लड़का है. बता दें कि धर्मराज पर आरोप है कि उसने ही शिव कुमार को पुणे बुलाया था.