बरेली के मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी ने नए साल के जश्न पर फतवा जारी किया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम युवाओं द्वारा नए साल की मुबारकबाद देना, होटलों में पार्टी करना और नाच-गाना शरियत के खिलाफ है. इस फतवे पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आई हैं, जिसमें इसे 'फर्जी फतवों की फैक्टरी' बताया गया है. देखें video