प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में कई संत-महात्मा पहुंचे हुए हैं. ऐसे ही एक महात्मा जिनका नाम बवंडर बाबा है, वे अपनी केसरिया रंग की बाइक लेकर पहुंचे हैं. अब तक बाबा मोटरसाइकिल से 25 राज्यों में 1.15 लाख किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. बवंडर बाबा हिंदू आस्था के प्रतीक देवी-देवताओं के चित्रों को कचरे मे नहीं डालने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.