भोजपुरी लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. अपने छठ गीतों के ज़रिए घर-घर में जगह बनाने वालीं पद्मभूषण शारदा सिन्हा को आज लखनऊ के छठ घाट पर श्रद्धांजलि दी गयी. लोक कलाकारों ने शारदा सिन्हा की तस्वीर के सामने छठ गीत गा कर उनको श्रद्धांजलि दी.