अयोध्या में बन रहे श्री राम लला के मंदिर का अभिषेक 155 देशों के पवित्र सरोवरों, नदियों, झीलों और समुद्र तट से लाए गए पवित्र जल से किया जाएगा. दिल्ली स्टडी ग्रुप के संस्थापक और बीजेपी नेता डॉ विजय जौली के मुताबिक 23 अप्रैल को अयोध्या में भव्य अभिषेक होगा. देखें ये वीडियो.