बाराबंकी से बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत का विवादित वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने दावा किया है कि वीडियो में उनका चेहरा डीपफेक तकनीक से लगाया गया है. उपेंद्र रावत इसे लेकर एफआईआर करा चुके हैं. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष से जांच कराने की मांग की है और कहा है कि जब तक वे निर्दोष साबित नहीं होते, वे कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे.