यूपी विधानसभा में आज भाषा और जुबान पर लड़ाई गरमा गई, सीएम योगी ने समाजवादियों को दोहरे आचरण वाला कहा- बोले ये अवधी- भोजपुरी का विरोध करते है और उर्दू का प्रचार करते हैं. सीएम ने कहा ये आपके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं. भाषा के साथ महाकुंभ को लेकर गहमागहमी देखने को मिली.