आगरा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर बवाल हुआ. बुलडोजर देख भीड़ भड़क गई और पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. कल हुए बवाल में कई पुलिसवाले और बड़ी संख्या में लोग जख्मी हो गए. इस हिंसा के बाद अब इलाके में कैसा मौहाल है? देखें रिपोर्ट.
A clash erupted in Agra's Dayalbagh area after police tried to remove encroachment from government land. The crowd pelted stones at the police. In response to this, the police lathi-charged. How is the situation in the area now after this violence? Watch report.