संभल में 64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ रहा है. प्रशासन ने होली और नमाज़ की टाइमिंग तय कर दी है. दोपहर 2:30 बजे तक होली खेली जाएगी और उसके बाद नमाज़ पढ़ी जाएगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल को उसका गौरव लौटाने का संकल्प लिया है.