मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्जे से वापस ली गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबी 76 मालिकों को सौंप दी. इस तरह से 76 गरीबों को उनके सपनों का घर मिल गया. CM योगी ने दो साल पहले प्रयागराज के लूकरगंज में इन फ्लैटों का निर्माण का शुभारंभ भी किया था.