यूपी में भेड़ियों के आतंक को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित जिलों में कैंप करने को कहा है. साथ ही, वन विभाग के अतिरिक्त कर्मियों को बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बिजनौर और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में तैनात करने के निर्देश दिए हैं.