उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज जाकर महाकुंभ 2025 की तैयारियों का मुआयना किया. सीएम योगी ने संगम पर पूजा की और अधिकारियों के साथ बैठकर मेला क्षेत्र में किए जा रहे इंतज़ामों की समीक्षा की. यह दौरा महाकुंभ मेले की व्यापक सफलता सुनिश्चित करने के प्रयास का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की. महाकुंभ 2025 के अवसर पर लाखों यात्रियों की उम्मीद के साथ, इस प्रकार की तैयारियों का आकलन महत्वपूर्ण है. महाकुंभ 2025 की तैयारियों से संतुष्ट सीएम योगी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए.