सीएम योगी ने आज मथुरा से लेकर संभल तक बडे बयान दिए. एक इंटरव्यू में योगी ने मथुरा की श्रीकृष्णजन्मभूमि पर कहा कि हम कोर्ट का ही आदेश पालन कर रहे हैं, नहीं तो अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता. संभल पर योगी बोले की 54 धर्मस्थल मिल गए है. और खुदाई का काम जारी रहेगा.