भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त उत्तर प्रदेश में है. हालांकि यूपी में ये यात्रा सिर्फ तीन जिलों से ही गुजर रही है. जिन तीन जिलों से कांग्रेस की यात्रा गुजर रही है, उनमें मुस्लिम वोटर काफी बड़ी संख्या में है. यह कांग्रेस का पारंपरिक वोटर रहा है. लेकिन तीन दशकों में यह सपा और बसपा के बीच बंटता रहा है.