रायबरेली दौरे पर राहुल गांधी ने केंद्र और यूपी सरकार पर किया तीखा प्रहार. युवाओं को संबोधित करते हुए कहा - योगी सरकार पूरी तरह विफल, मोदी सरकार को काम करना नहीं आता. बीजेपी स्कूल, कॉलेज, बैंक का कर रही निजीकरण. डिग्री की कोई कीमत नहीं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. कांग्रेस की सरकार लाने की अपील की. महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा. कहा - बीजेपी को हटाओ, कांग्रेस को लाओ, तब मिलेगा रोजगार.