scorecardresearch
 
Advertisement

Dev Deepawali: काशी के घाटों पर सज गए दीये, रौनक देखी क्या?

Dev Deepawali: काशी के घाटों पर सज गए दीये, रौनक देखी क्या?

काशी के अर्धचंद्राकार घाटों पर जब दीपों की मालाएं सजती हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे रोशनी के जगमग हार से मां गंगा का शृंगार हुआ है. इस अद्भुद छटा को देखकर ऐसा लगता है कि आसमां से तारे जमीन पर उतर आए हैं. ये नजारा आज 27 नवंबर को दिखेगा, जब खुद भगवान देव दीपावली मनाने स्वर्ग से काशी के घाटों पर उतरेंगे.

Advertisement
Advertisement