आस्था क्या ऐसे विश्वास को भी जन्म दे देती हैं, जहां मंदिर के भीतर से सफाई के पानी को ही चरणामृत समझकर लोग पीने लगते हैं? ये सवाल उठा है मथुरा में वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर से आए एक वीडियो के बाद. दरअसल ये वीड़ियो वायरल है. जिसमें कुछ लोग मंदिर में लगे पत्थर के हाथी के मुंह से गिर रहे पानी को चरणामृत की तरह पवित्र भाव से लेकर पी रहे हैं. ये वीडियो वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का है.