अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर भक्तों का जोश देखते ही बन रहा है. दूर-दूर से आए श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं. इस अवसर पर रामलला के छोटे अवतार ने भी दर्शन दिए, जिसे देखकर भक्तों का उत्साह और बढ़ गया. राजस्थान के कोटा से आए भक्तों ने अपनी खुशी जाहिर की. मंदिर के बाहर हरे राम हरे कृष्ण के जयकारे गूंज रहे हैं. यह दृश्य रामलला के प्रति लोगों की अटूट श्रद्धा को दर्शाता है.