दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-105 के सी ब्लॉक में अश्लील वीडियो स्टूडियो चल रहा था. ईडी की छापेमारी में तीन लड़कियां और स्टूडियो चलाने वाले पति-पत्नी मिले थे. पति-पत्नी अश्लील वीडियो से करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं. अब तक की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. नोएडा सेक्टर-105 स्थित यह कोठी दिल्ली की एक डॉक्टर की है.