झांसी के एक मेडिकल कॉलेज में हाल ही में हुए आग कांड में हमीरपुर के निवासी गोविंद दास ने अद्वितीय साहस का परिचय दिया. गोविंद दास ने जब आग की भीषण दृश्यता देखी, तब वे तुरंत बचाव कार्य में जुट गए और कई बच्चों की जान बचाई. उनके अनुसार, इस हादसे का मुख्य कारण ऑक्सीजन सिलिंडर के पाइप को स्थापित करने के दौरान जलाई गई माचिस था.