बदन पर सफेद कुर्ता पायजामा, पांव में चप्पलें, दायें हाथ में पिस्तौल, ट्रिगर पर उंगली और सीने में गोलियों के जख्म लिये असद ज़मीन पर लथपथ पड़ा था. पास में काले रंग की डिस्कवर बाइक गिरी हुई है और इसी से चंद फीट की दूरी पर गुलाम नाम का वो शूटर भी पड़ा था. देखें असद के एनकाउंटर के चश्मदीद ने क्या बताया.
Asad was lying on the ground with a pistol in his right hand, his finger on the trigger, and bullet wounds in his chest. A black Discover bike was nearby and the shooter named Ghulam was also lying a few feet away from it. Know what the eyewitness told.