प्रयागराज में अतीक के गुनाहों का हिसाब होना कल से शुरू हो जाएगा. अतीक पर 100 से अधिक केस हैं तो वहीं उसके भाई अशरफ पर 52 मुकदमे दर्ज हैं. बेटे अली पर 4 मुकदमे, बीवी शाइस्ता पर 3 मुकदमे, बेटा उमर पर 1 मुकदमा और बेटा असद तो ढाई लाख का इनामी है.
Atiq has more than 100 cases against him, while his brother Ashraf has 52 cases registered against him. Son Ali has 4 cases, wife Shaista has 3 cases, son Umar has 1 case and son Asad has a reward of 2.5 lakhs on him.