scorecardresearch
 
Advertisement

प‍िस्तौल और ब‍िखरे पड़े बुलेट्स शैल, देखें अनिल दुजाना एनकांउटर स्पॉट

प‍िस्तौल और ब‍िखरे पड़े बुलेट्स शैल, देखें अनिल दुजाना एनकांउटर स्पॉट

गुरुवार को मेरठ में एसटीएफ ने यूपी के कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. बता दें कि दुजाना के खिलाफ 64 गंभीर मामले दर्ज थे. पीछा करने के दौरान उसकी कार एक पोल से टकरा गई. जिसके बाद उसने एसटीएफ पर फायरिंग की. वहीं जवाबी कार्रवाई में वो मारा गया. देखें एनकाउंटर स्पॉट का हाल.

STF killed UP's notorious criminal Anil Dujana in an encounter in Meerut on Thursday. 64 serious cases were registered against Dujana. During the chase, his car collided with a pole. After which he fired on STF. He was killed in retaliatory action. Watch the condition of the encounter spot.

Advertisement
Advertisement