scorecardresearch
 
Advertisement

Kala Jatheri Wedding: गैंगस्टर काला जठेड़ी-लेडी डॉन अनुराधा करने जा रहे शादी, होंगे इतने महमान शामिल

Kala Jatheri Wedding: गैंगस्टर काला जठेड़ी-लेडी डॉन अनुराधा करने जा रहे शादी, होंगे इतने महमान शामिल

मंगलवार, 12 मार्च 2024. जुर्म के इतिहास में आज ये तारीख एक खास वजह से दर्ज होने जा रही है. शायद ऐसा पहली हो रहा है जब जेल में बंद कोई कुख्यात गैंगस्टर और एक लेडी डॉन से शादी रचाने जा रहा है. इसके लिए कोर्ट ने बाकयदा उसे पेरोल दी है. उसकी सुरक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में चार राज्यों की पुलिस अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात है.

Advertisement
Advertisement