महाकुंभ में श्रद्धालु संगम को साफ और स्वच्छ जल में डुबकी लगा सकें, इसके लिए हर रोज त्रिवेणी से कई टन कचरा निकाला जा रहा है. संगम से गंदगी साफ करने के लिए ट्रैश स्कीमर मशीनें लगाई गईं हैं. ये मशीनें हर दिन 10 से 15 टन कचरा नदी से निकाल कर इसके पानी को साफ बना रही है. देखें.