उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार बारिश से पिछले 24 घंटों में घाघरा नदी का स्तर तेजी से ऊपर चढ़ा है. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी किनारे बसे गांवों में पानी भर गया है. प्रशासन ने लोगों को ऊंची जगहों पर जाने का निर्देश दिया है. हालांकि लोगों की शिकायत है कि राहत और बचाव काम नाकाफी हैं.