नोएडा में दिवाली की रात हिट एंड का मामला का सामने आया है. बीती रात 2 अलग अलग हिट एंड रन की घटनाएं हुई. पहली घटना एल्डिको सोसाइटी के गेट नंबर 2 पर हुई, तो वहीं दूसरृी घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुई. जहां शराब के नशे में कार सवार ने सुरक्षा कर्मी को कुचल दिया. घटना के बाद कार सवार भाग गया.
A security guard is injured in hit-and-run incidents in Greater Noida during Sunday's Diwali celebrations. Videos of incidents have gone viral on social media.