हाथरस हादसे को 2 दिन हो गए. लेकिन अब तक न तो कोई गुनहगार गिरफ्त हुआ है और न ही FIR का आरोपी नंबर वन सेवादार का कुछ अता-पता है. जिस बाबा के सत्संग में हादसा हुआ, उसका भी कोई सुराग नहीं है. बाबा भोले उर्फ नारायण हरि साकार कहां फरार है, कहां छुपा है, कोई नहीं जानता. देखें वीडियो.