संयोग से 64 साल बाद, होली और रज़मान का जुमा एक दिन पड़ रहा है, लेकिन इस संयोग पर, सियासत में एक बड़ा प्रयोग भी चल रहा है. यूपी में 80 बनाम 20 वाली राजनीति तो सबने देखी है, अब साल में 52 जुमे और एक होली वाली सियासत यूपी में शुरु हुई है. और इसमें नेता जैसे नफरत की बोली की रेस लगा रहे हैं.