अयोध्या में अगले साल तक राम मंदिर बनने की उम्मीदें हैं. इसके लिए नेपाल से दो विशाल शालिग्राम शिलाएं भारत पहुंची हैं. ये विशाल शालिग्राम शिलाएं नेपाल की शालिग्रामी (काली गंडकी) नदी से निकालकर लाई गई हैं. जानें शालिग्रामी शिलाओं को चमतकारी क्यों मानते हैं ?