नोएडा के एलिवेटेड रोड पर रात साढ़े 12 बजे एक हादसा हुआ. एलिवेटेड रोड पर एक बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में एक युवती भूमिका की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक 6 लोग सवार थे. हादसे में घायल रॉबिन, प्रभाष, अर्पित, अभिषेक और श्वेता अस्पताल में भर्ती हैं.
Noida: Uncontrollable car collided with the divider on the elevated road and overturned. A young woman Bhumika died in this accident. According to the police, there were 6 people on board. Watch this video to know more.