मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से सियासत गर्म है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में केंद्र सरकार पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि ये एक बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की यही कार्यप्रणाली है. जितने भी विपक्षी नेता हैं उनके खिलाफ इस तरह की जांच चल रही है. देखें वीडियो.
After the arrest of Manish Sisodia opposition is continuously targeting BJP. Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav raised many questions about the central government in this matter. He said that this is a big conspiracy. He said that this is the functioning of the BJP. This type of various investigation is going on against all the opposition leaders. Watch video.