भारत ने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल हैं. वहीं राम नगरी अयोध्या में भी भारत की जीत पर खूब रंग और गुलाल उड़ाया गया. भारत की जीत के लिए बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने रमजान के पाक महीने में दुआ मांगी थी जो क़ुबूल हो गई है. जिसके बाद उन्होंने जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई बांटकर जीत की खुशी मनाई.