उत्तर प्रदेश में खाकी वर्दी पहने कई खलनायक, वर्दी के विलेन के तौर पर जनता की जान के लिए आफत बन रहे हैं. थाने में रपट लिखाने जाने पर वर्दीवाले पीड़ित को पीट रहे हैं, रास्ते में लूट रहे हैं और केस रफादफा करने के नाम पर खुदकुशी के लिए मजबूर कर रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट उत्तर प्रदेश से.