गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एटीएस ने गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ के बाद राम मंदिर पर आतंकी हमले का पर्दाफाश किया है. फरीदाबाद से पकड़े गए आतंकी की निशानदेही पर सुरक्षा एजेंसियों ने दो ग्रेनेड बरामद किए हैं, जो खंडहर में छिपाए गए थे. आईबी के साथ मिलकर सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार को फरीदाबाद से आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था.