झांसी मेडिकल कॉलेज में हाल ही में आग लगने की घटना सामने आई है जिसमें 10 बच्चों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद बच्चों के माता-पिता गहरे दुःख में हैं और अपने बच्चों की हालत के बारे में अनभिज्ञ हैं. एक पिता, कुलदीप ने अपने बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन अब तक उनके बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है.