scorecardresearch
 
Advertisement

कानपुर में इजरायली मशीन से जवानी लौटाने का फर्जीवाड़ा, आरोपी कपल के खाते में म‍िले महज इतने रुपये

कानपुर में इजरायली मशीन से जवानी लौटाने का फर्जीवाड़ा, आरोपी कपल के खाते में म‍िले महज इतने रुपये

कानपुर में इजरायली मशीन के जरिए बुजुर्गों को जवान बनाने का दावा करके 35 करोड़ रुपये की ठगी की गई. इस मशीन के जरिये ठगी करने वाले कपल ने लोगों से लाखों रुपये ले लिए. पुलिस ने इस मशीन को अब सील कर दिया है. इस ठगी में शामिल कपल ने बताया कि मशीन से थेरेपी देकर जवानी लौटाने का दावा किया था, जिससे प्रभावित होकर लोगों ने बड़ी रकम खर्च की.

Advertisement
Advertisement