प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने दावा किया है कि कुंभ मेले का आयोजन वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुसलमान बड़ा दिल दिखाकर इस जमीन पर मेला लगाने की अनुमति दे रहे हैं. हालांकि, प्रयागराज जिला प्रशासन और ऑल इंडिया सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस दावे को खारिज कर दिया है. वक्फ बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि यह दावा बेबुनियाद है और सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में रहने के लिए किया गया है.