प्रयागराज हत्याकांड को 19 दिन हो चुके हैं और इन 19 दिनों में यूपी पुलिस को शूटआउट के वक़्त बम के उस गुबार में अब एक और अक्स दिखाई देने लगा है. वो चेहरा किसी और का नहीं माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का है. यानी शौहर जेल में और हत्या का सारा खेल लेडी डॉन ने रचा और उसे अंजाम तक पहुँचाया.
It has been 19 days since the Prayagraj murder and now the UP police have found the mastermind of the crime. She is Shaista Parveen, the wife of a mafia don Atiq Ahmed. Lady Dawn has hatched the whole plan and carried it out.