Lathmar Holi Celebration: ब्रज की विश्व प्रसिद्ध और पारंपरिक होली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ब्रज की होली उत्सव का नजारा ही अलग दिख रहा है. ब्रज गलियों में रंग अबीर गुलाल उड़ रहा है. नंदगांव की गलियों में प्रेम, भक्ति और उल्लास के संगम के बीच जैसे ही श्रीजी स्वरूप पताका के इशारे के साथ लठामार होली का शुभारंभ हुआ, वैसे ही हुरियारिनों की लाठियों की तड़तड़ाहट और अबीर-गुलाल की बौछार से पूरा नंदगांव गुंजायमान हो उठा.