लखनऊ में बुधवार को बिल्डंग गिरने से उसके मलबे में कई लोग फंस गए. जानकारी के मुताबिक जिस अपार्टमेंट की बिल्डिंग गिरी वो समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे और भतीजे का था. मेरठ में शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश मंजूर को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए लखनऊ ले जाया गया है. देखें वीडियो.
Many people were trapped in the debris of a building that collapsed in Lucknow on Wednesday. According to the report, the apartment belonged to the son and nephew of Shahid Manzoor, a minister in the Samajwadi Party government. Shahid Manzoor's son Nawazish Manzoor has been taken into custody in Meerut and taken to Lucknow for enquiry. Watch the full report.