लखनऊ के महिगवां थाना क्षेत्र के खनत्री गांव में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद हुआ. स्थानीय लोगों का आरोप था कि मूर्ति बिना इजाजत स्थापित की गई, जबकि ग्रामीणों का कहना था कि तीन साल से अनुमति मांगी जा रही थी. प्रशासन द्वारा मूर्ति हटाने की कोशिश पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हुई.