दिवाली से पहले बाज़ार vocal for local के मंत्र के साथ तैयार है. व्यापारी संगठन CAIT(Confederaton of All India Traders) ने देश के 70 शहरों में सर्वे कराया है,जिसके अनुसार दिवाली पर देशभर में 4.25 लाख करोड़ और यूपी में 1 लाख करोड़ से भी ज़्यादा का व्यापार होने की उम्मीद है. अब चीन के सामान को पूरी तरह से मार्केट से बाहर रखने की तैयारी शुरू हो गयी है.