लखनऊ में टमाटर का रेट 100 रुपये से भी ऊपर पहुंच गया है जो 110 रुपये किलो बिक रहा है. पहले दुकानदार जहां एक दिन में 4-5 क्रेट बेच पाते थे वहीं अब सिर्फ़ एक क्रेट बीच पाते है. ग्राहकों के मुताबिक़ टमाटर इतना महँगा है की अब ज़्यादा नहीं ख़रीद पाते है जिससे काफी दिक्कत होती है. देखें ये रिपोर्ट.