लखनऊ में खुलेआम अश्लीलता फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. एक लड़की के साथ युवक का वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई. युवक और युवती सड़क पर स्कूटी पर रोमांस करते नजर आए थे. य़ुवक-युवती की तलाश में दो टीमें लगाई गई थी. हजरतगंज पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. देखें ये वीडियो,
In Lucknow, a youth was arrested for spreading obscenity openly. This action was taken after the video of a young man with a girl went viral. The young man and the girl were seen romancing on the scooty on the road. Watch this video for more.