उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल. जब भी यूपी के इस अंचल का नाम आता है, तो जेहन में माफिया राज, रंगदारी की तस्वीरें बन जाती है. नाम तो कई हैं लेकिन अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी, प्रमुख रूप से ये दो माफिया रंगदारी के सरगना है. अतीक अहमद और पूर्वांचल के गैंगस्टर्स कैसे जेल में रहकर भी रंगदारी से सबकुछ कर रहे हैं देखिए.
Mafias of Purvanchal of Uttar Pradesh Atiq Ahmed and Mukhtar Ansari, mainly these two are the kingpins of extortion. See how Atiq Ahmed and the gangsters of Purvanchal are doing everything with extortion despite being in jail.