महाकुंभ के संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ पहुँच चुकी है. महाशिवरात्री के महा स्नान के साथ महाकुंभ का समापन हो रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तुलना मक्का से की और विपक्ष पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया. योगी ने विपक्ष को 'गिद्ध और सूअर' कहा, जिस पर सियासी पारा हाई हो गया. महाकुंभ पर चल रही सियासत के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है.